शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

GOLD SOUK

                         गोल्ड सूक

       अल रास मेट्रो स्टेशन से लगा अरेबिक मसलों और मेवा का लाईन से दुकान है। जहाँ बहुत वेराइटी का मेवा और मसाला है वहीं खजूर का भी बहुत वेराइटी देखने मिला। 40 -50 दीराम किलो  से लेकर 120- 130 दीराम तक का खजूर था। जैसा दाम वैसा ही टेस्ट में अंतर था। मसाला बाजार पार करने के बाद डेरा में सोना का बाजार देखने मिला। दुबई में अरेबिक ट्रेडिशनल  बाजार को सूक बोला जाता है।
    गोल्ड सूक में जाने पर आँखे चौंधिया गयी। ऐसा भी सोने का बाजार होता है ऐसा जेवर तो कभी भी कंही भी नहीं देखे थे।एक से बढ़ कर एक जड़ाऊ भारी भरकम जेवर देखने मिला। पूरा गोल्ड सूक में हर दुकान के शो केश में ही एक से एक  बढीया सोने का जेवर देख कर दिल खुश हो गया।  सारे टूरिस्ट इस बाजार को देखने आते है। यहाँ करीब 380 रिटेलर है, जो की ट्रेडिंग करते है। मीडिल ईस्ट का जेवर सप्लाई का हब है। पहले लगा की कहाँ राहुल गोल्ड सूक बोल कर घुमाने  ले जा रहा है पर देख कर लगा की एक बार तो जरूर घूमने और देखने लायक बाजार है।दुबई का कानून  इतना अच्छा है की कोई भी बदमाशी कर ही नहीं सकता है। सब जगह कैमरा भी रहता है। पूरा बाजार घूमो कुछ भी चोरी डकैती का डर ही नहीं। रोज इतने टूरिस्ट आते जाते रहते है पर कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है,ऐसा यहाँ का गोल्ड सूक है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें