मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

DUBAI PALM JUMEIRAH BEACH

              दुबई पाम जुमेराह बीच

        पाम आइलैंड तीन आर्टिफीसियलआइलैंड पाम जुमेराह ,डेरा आइलैंड और जेबेल अली मिल कर बना है। 2001 में बनाना शुरू हुआ था और 2011 में बन कर तैयार हुआ। तीनो आइलैंड पाम ट्री के शेप में बना है। करीब 520 किलोमीटर के एरिया में है। यहाँ होटल अटलांटिस ,पाम होटल और रिहाशी फ्लैट है समुन्दर के किनारे होने से टूरिस्ट आते है और फोटो लेते है। बुर्ज अल अरब जुमेराह जो की सेवन स्टार होटल है उसका नजारा देख सकते है। बहुत ही शांत मौहोल है सीटी के भीड़ भाड़ से दूर अलग थलग। ।वैसे पाम शेप ऐसे तो दीखता नहीं है पर मोनो रेल वहाँ चलता है, उसमे जाने पर दीख सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें