बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

ABU DHABI

                      आबू धाबी की सैर

       दुबई आयें और आबू धाबी की सैर नहीं करे तब तक दुबई का टूर कम्प्लीट नहीं होगा।दुबई से ज्यादा दूर भी नहीं है। मजे की बात ये भी है जैसे दुबई का एरिया समाप्त होता है और आबू धाबी का एरिया शुरू होता है तो रोड का रंग बदल जाता है दुबई साइड काला रोड और रोड के दोनों और का लाइट ,और आबू धाबी के तरफ जरा लाल लिये हुए रोड है और रोड के लाइट का स्टाइल भी थोड़ा अलग है ।  यूनाइटेड अरब एमिरेट्स का कैपिटल आबू धाबी है जो की पर्शियन गल्फ के किनारे -किनारे बसा हुआ है।
       आबू धाबी कैपिटल सीटी होने के कारण खुला -खुला सूंदर है साथ सारे गवर्मेन्ट ऑफिस की बिल्डींग एकदम महल जैसा है। समुन्द्र के किनारे एक लाइन से सारे शेखों का महल बना हुआ है।सारे सही परिवारों के महल में अलग बीच और पोर्ट है। अबुधाबी में  एक से बढ़कर एक गगंचुम्भी इमारते ,मॉल इत्यादी तो है ही साथ ही यहाँ फेरारी वर्ल्ड है जहाँ एक तरफ ट्रैक में फेरारी गाड़ियों का रेस  होता है, तो दूसरे तरफ मॉल ,रेस्टुरेंट,एम्यूजमेंट पार्क है जिसे राइड का मजा लेना हो तो ले सकता है। लॉवरे म्यूजियम वर्ल्ड का सबसे बड़ा आर्ट म्यूजियम नया बना है। जिसे आर्ट में इंटेरेस्ट हो वह अंदर टिकट ले कर जा सकता है नहीं तो आम पब्लिक शानदार स्ट्रक्चर घूम कर फोटो लेकर वापस आ जाती है।पर्सियन गल्फ के किनारे आबू धाबी है यहाँ का शेख अपनी पुत्री लूलू के नाम से एक आर्टीफीशियल आइलैंड ही बना डाला है।अबुधाबी में भी एक बुर्ज खलीफा से ऊँचा एक बुर्ज बन रहा है।  इन सब के आलावा अबू धाबी में एक बेहतरीन मस्जिद भी है।



     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें