सोमवार, 8 अप्रैल 2019

TELCO COLONY

                     टेल्को कॉलोनी

        जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी में पूरा बचपन गुजरा पर बाबा के रिटायर होने के बाद टेल्को जाना ही नहीं हो पा रहा था। जब टाटा जाते तो बस साकची ,बिष्टुपुर ,जुबलीपार्क ही घूम -घाम के वापस लौट जाते थे। आखिर इस बार टेल्को जाने का मौका मिल ही गया। बाबा का भी मन हुआ चलो टेल्को घूम आये। विवेक भाई के कारण पूरा कॉलोनी अच्छी तरह घूमे। भाई ने एक -एक मुहल्ला जहाँ बचपन में दौड़ते थे खेलते थे। टेल्को क्लब ,मंदिर स्टेडियम ,पार्क सभी जगह घुमाया। बचपन का घर भी गए ,वहां बाबा के हाथ से  लगाया हुआ लीची और बेल का पेड़ फल से लदा देख कर बड़ा अच्छा लगा। टेल्को क्लब का स्वरुप ही बदल गया था। वहां गार्डन ,स्विमिंग पुल ,रेस्टुरेंट ,लाइबरेरी सब देखे। बाबा अपना पुस्तक भी डोनेट किये।इंजन पार्क ,ट्रक पार्क ,घड़ी पार्क सब देख कर बड़ा अच्छा लगा एकदम जैसा था वैसा ही अभी भी देखने मिला। टेल्को मेन हॉस्पिटल काफी बड़ा हो गया था।  सब जगह घूम कर बाबा की धर्म बहन के घर भी गए। वे लोग भी मिलकर बहुत खुश हुए। पूरा दिन घूमने में कैसे बीत गया पता ही नहीं चला।इस बार बहुत सारा बचपन का फोटो के साथ बाबा का रिटायरमेंट का फेयरवेल  वाला भी फोटो मिला।












  

1 टिप्पणी:

  1. लिली,तुम्हारे और अंकल के साथ बिताये वो पल मुझे भी बचपन के उन गलियारों में ले गये जहाँ केवल आनन्द ही आनन्द था।बचपन के उन पलों को फिर से जीवन्त करने के लिये धन्यवाद ।
    शुभाशीष
    विवेक

    जवाब देंहटाएं