बुधवार, 3 अप्रैल 2019

SITGODA SUN TEMPLE

                      सितगोडा सूर्य मंदिर

     बिहार में छठ पर्व बहुत ही धूम -धाम से मनाया जाता है। छठ में सूर्य की उपासना की जाती है। इसलिए बिहार में छोटा -बड़ा सूर्य मंदिर मिल ही जाता है। जमशेदपुर के सितगोडा में सूर्य का सात सफ़ेद घोड़े के रथ वाला भगवान सूर्य देव का मंदिर है।
   करीब 20 साल पहले सन 2000 में बना है ये मंदिर। वैसे यहाँ नवग्रह ,देवी माँ ,कृष्णराधा का भी मंदिर है। मंदिर के प्रांगण  में ही एक भव्य राम मंदिर भी बन रहा है। मंदिर के कैम्पस में खूब ही बड़ा और सूंदर एक उद्यान भी है। बाग बगीचा से सजा गार्डन में दो पौंड भी छठ पर्व के भक्तों के लिये बना है जहाँ व्रती पूजा उपासना करते है। सादे दिनों में लोग बाग पिकनिक मनाने भी आते है।नया मंदिर है पर बहुत ही सूंदर ,भव्य ,बड़ा और अच्छा है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें