बुधवार, 10 अप्रैल 2019

BHUTHNATH MANDIR SONARI

               भूतनाथ मंदिर सोनारी (शिव मंदिर )
   
      सोनारी के न्यू सी एच् एरिया में एक प्राचीन शिव मंदिर है,जो की भूतनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। आजादी के पहले घने जंगल के बीच में छोटा सा शिव मंदिर था। कब बना किसने बनवाया किसने खोजा इसका ठीक से किसी को पता नहीं है। मंदिर का कैम्पस काफी बड़ा है मंदिर में एक शनि देव महाराज का भी मंदिर है जो की ज्यादा पुराना नहीं है। फिर भी 10 -15 साल तो हो ही गया होगा। हर साल जून में बहुत ही धूम -धाम से वार्षिक उत्सव मनाया जाता है। कैम्पस में एक विशाल वट का जटा -जूट वाला पेड़ भी है जो शिव मंदिर प्राचीन होने का गवाह है।हर शनि वार को अल सुबह ही भक्तों का ताँता शनि देव मंदिर में लग जाता है। शिव मंदिर में तो सालो भर जल चढ़ाने वाले आते ही है, इसके आलावा पूरा सावन महीना और हर सोमवार को स्पेशल पूजा अर्चना भजन वगैरा चलता ही रहता है।मंदिर कैम्पस में ही छोटा -छोटा देवी मंदिर और दूसरा मंदिर का निर्माण चल ही रहा है। इस मंदिर का कैंपस बड़ा होने के कारण श्रद्धालु लोग हर साल फल -फूल का पौधा रोपण भी बहुत कर रहे है.जिससे हरियाली बनी रहे और पर्यावरण भी संतुलित हो।
   वैसे इस मंदिर के आचार्य पंडित जितेंद्र पांडे के पूर्वज तीन पीढ़ी से देख भाल कर रहे है।जितेंद्र पंडित जी के नाना आज भी प्रमुख पंडित है जो की शिव मंदिर की देख भाल करते है और उनके मामा ,चाचा वगैरा बाकी भी मंदिर में पूजा करवाते है।











      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें