GLOBAL TEA DIGEST
                               हर साल की तरह इस साल भी राजेश का  ग्लोबल टी डाइजेस्ट पुस्तक लॉन्च हुआ  . मजे की बात तो ये हुआ की हर बार राजेश अकेले रहता था और चीफ गेस्ट आ कर बुक लॉन्च कर देते थे, पर बिना प्रोग्राम बनाये इस बार ऐसा संजोग बैठा की तीनो डायरेक्टर राजेश ,राकेश और पापा ( तीनों  बाप बेटा ) 22 दिसम्बर को लॉन्चींग के समय कुन्नूर में ही थे। हर साल राजेश परिवार के साथ रायपुर बड़े दिन  की छुट्टी में आता था। इस बार पुरा परिवार यहाँ होने से एक पन्त दो काज हो गया।







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें