बुधवार, 26 जून 2024

#NILGIRIS#SUMMER#FESTIVAL#SHOW

                    नीलगिरि समर फेस्टिवल शो 

            हर साल पुरे नीलगिरी डिस्ट्रीक्ट में मई के महीने में  जितने भी  गार्डन है ,वहाँ पर शनिवार और रविवार को हर हफ्ता अलग अलग थीम में शो होता है।कोटागिरी के गार्डन  में वेजीटेबल शो में वेजीटेबल से तरह तरह का आकृति बना होता है। गुडलूर के गार्डन में मसाला से आकृति बना होता है। ऊटी के रोज गार्डन में रोज शो में सैकड़ों वेराइटी का गुलाब देखने मिलता है। ऊटी के बॉटनीकल गार्डन में अनेक वेराइटी का फूल और फूल से बना आकृति देखने मिलता है। अंत में मई के लास्ट रविवार को कुन्नूर के सिम्स पार्क में फ्रूट शो होता है। यहाँ भी फलों से तरह तरह का जीव ,जन्तु  का आकृति बना हुआ देखते ही बनता है। शो समाप्त होने के बाद सारे फल ,सब्जी से जैम, जेली अंचार आदि बनाने के उपयोग में लिया जाता है। हमारे घर के पास ही सिम्स पार्क होने के कारन हर साल समर फेस्टीवल का आनंद उठा पाते है। ऊटी हिल स्टेशन होने के कारन पुरे मई जून के महीने में लाखो टूरिस्ट घूमने आते है और समर फेस्टीवल का आनंद उठाते है।



 











 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें