शनिवार, 20 जुलाई 2019

SIMS PARK MAI HYDRANGEA KI BAHAR

                 हाइड्रेंजिया फूल की बहार

        कुन्नूर के सिम्स पार्क में चारो तरफ हाइड्रेंजिया फूल का बहार देखने मिला। हाइड्रेंजिया का मूल स्थान चीन ,जापान और एशिया के थोड़ा ठंडा स्थान में पाया जाता है। कुन्नूर ठंडा जगह है इसलिए यहाँ घर हो या पार्क इसका फूल देखने मील ही जाता है। पर सिम्स पार्क में फूल का बहार देख कर बहुत ही अच्छा लगा।
     हाइड्रेंजिया का पौधा 1 -3 फ़ीट हाइट का झाड़ी नुमा पौधा है। इस पौधे की खासियत ये है की फूल सफ़ेद से होकर गुलाबी होते तक बैगनी रंग का गुच्छे में होता है। मिट्टी में यदि एल्युमुनियम की मात्रा ज्यादा हो तो बैगनी रंग का हो जाता है यदि एल्कलाइन का मात्रा हो तो गुलाबी ,सफ़ेद रंग का फूल होता है।
   चीन ,जापान ,कोरिया आदि देशों में हर्बल चाय में इसके फूल पत्ती का उपयोग किया जाता है। एक बार फूल जब खिलता है तो महीनों तक फूल का गुच्छा खिला ही रहता है और सूखने पर रंग बदलते जाता।जब फूल पूरी तरह सुख जाता है तो इसे अच्छी तरह कटींग कर देना चहिये। और कटींग को फिर से लगा देने पर अगले मौसम के लिये पौधा तैयार हो जाता है। फिर नया और पुराना पौधा में फूल का बहार देखने मिलता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें