बुजुर्गों का बसेरा 
             रायपुर केसरवानी महिलाओं ने इस पितर पर रायपुर के बुजुर्गों को आश्रम में जा कर भोजन कराया। जहाँ बुजुर्गों को देख कर बड़ा दुःख हुआ की पता नहीं किन परिस्थिती में आश्रम में आश्रय लेना पड़ा होगा। वहीं वहाँ का इंतजाम देख कर अच्छा भी लगा ,आज भी लोगों में इतना सेवा भावना तो है की बुजुर्गों की देख -भाल हो रहा है। 



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें