मधुमालती 
               मधुमालती जैसा नाम वैसा ही बड़ा प्यारा भीना -भीना खुशबु वाला साल भर खिलने वाला फूल है। पूरा लता फूल-पत्ते से भरा रहता है. घर का शोभा तो बढ़ाता ही  है और घर ठंडा भी रखता है।ये भी औषधीय गुणों से भरपूर है। दवाई बनाने में फूल और पत्ते काम में लिया जाता है। 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें